Latest News & Updates जल साक्षरता अभियान प्रकृति नमन दिवस, बसंत पंचमी (14 फरवरी, 2024) में मंगल भूमि फाउंडेशन ने ग्राम अंधाव,जनपद बांदा, बुन्देलखण्ड में आयोजित किया। एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल स्कूल, बदौसा, बांदा में मनाया गया प्रकृति नमन दिवस। बसंत पंचमी (14 फरवरी 2024) को विशाल संकल्प संस्थान, प्रयागराज व मंगल भूमि फाउंडेशन, प्रयागराज इकाई ने मनाया प्रकृति नमन दिवस। स्वामी शांतानंद सरस्वती विद्या मंदिर,काकुन,महोबा में प्रकृति वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।