एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल स्कूल, बदौसा, बांदा में मनाया गया प्रकृति नमन दिवस।

मंगल भूमि फाउंडेशन,बांदा इकाई द्वारा आयोजित प्रकृति नमन दिवस, बसंत पंचमी (24 फरवरी 2024) को मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अहसान अली ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण प्रदूषण, बढ़ते तापमान के चलते जलवायु परिवर्तन से हो रहे नुकसान जैसे-प्राकृतिक आपदाएं,(बाढ़ और सूखा) का बार-बार आने के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति तिवारी ने कहा कि यह बच्चे देश के भविष्य हैं आगे आने वाले पर्यावरण प्रदूषण के संकट को नियंत्रित करने के लिए स्कूल के बच्चों को जागरूक करना होगा। वर्तमान समय में प्रकृति नमन दिवस प्रत्येक दिन मनाने की आवश्यकता है।जिस प्रकार से वर्तमान समय में जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, व मिट्टी प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है जिस वजह से छात्रों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। हमें अपने आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने हेतु पर्यावरण को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी हो गया है। हमें अपने आसपास हरियाली बढ़ानी होगी। पर्यावरण अनुकूल कार्य करने होंगे। अपने आस-पास की हरियाली बढ़ानी हेतु हम स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं से अपील करते हैं कि अपने घरों में एक-एक पौधा रोपण जरूर करे।
प्रकृति नमन दिवस के अवसर में स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई।। कार्यक्रम में अमित कुमार गुप्ता,राजेंद्र कुमार,हारून खान,गोविंद कुमार,अजय गुप्ता शिक्षक समेत समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रही।