
जून 2024
मंगल भूमि फाउंडेशन ने हेस्को देहरादून के सहयोग से ग्राम अधांव,बबेरू, बांदा,उत्तर प्रदेश में विगत वर्षो से जल संचयन का कार्य रहे किसानों के सम्मान में व जनहित को देखते हुए गांव के नहर में बनवाया है पुल।
गांव के कालका सविता का कहना है कि गांव का मुक्तिधाम नहर के उस पार है एवं नहर के उस पार गांव वालों के अधिकतर खेत भी पड़ते हैं लेकिन नहर में पक्का पुल एक किलोमीटर दाएं तरफ और 1 किलोमीटर बाएं तरफ की दूरी पर है जिससे हम लोग घूम कर अपने खेतों पर जाते थे जिसमें समय लगता था कभी चारा लाने,खेत जाने,जानवरों को अपने खेतों में चराने ले जाने में बहुत समस्या हो जाती थी। हम लोगों की मांग को मानते हुए मंगल भूमि फाउंडेशन ने नहर में लोहे का पुल बनाया है।इस पुल के निर्माण में हेस्को संस्थान देहरादून ने सहयोग किया है। और हम लोगों ने श्रम साधना किया जिससे यह पुल का निर्माण हो सका।
पुल का उद्घाटन करते हुए स्वामी सीताराम दास जी महाराज जी ने कहा इस पुल के बनने से गांव वासियों को बहुत ही सहूलियत होगी उन्होंने मंगल भूमि फाउंडेशन और हेस्को संस्थान को आभार प्रकट किया।गांव के किसान देवगुलाम यादव बताते हैं कि गांव के लोग इस पर से उसे पर जाने के लिए टेंपरेरी नहर में लकड़ी रखकर निकलते थे कई दफा गांव के लोगों ने उसे लकड़ी से ठंडियों के मौसम में नहर पर गिर जाते थे ऐसे में यह पुल बनने से गांव वासियों को बहुत राहत मिलेगी। कल के उद्घाटन समारोह में गांव के सैकड़ो किसान भाई रहे। इसमें प्रमुख रूप से गंगाराम, स्नेह, थीरथ, फूलचंद्र,राजेश,बीरन, चितानी,देवनाथ,राजकुमार,मनीष,आदि लोग रहे।


