नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया।

आज दिनांक 1 में 2024 में नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया।

जनपद चित्रकूट के सरैयां ग्राम पंचायत टेंपो स्टैंड के पास निशुल्क प्याऊ की शुरुआत की गई। प्याऊ का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि मंगल भूमि फाउंडेशन के जिला संयोजक, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री अंजनी शुक्ला ने किया उन्होंने  कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन के चलते, बढ़ते तापमान की वजह से गर्मी व चिल्लाती धूप में राहगीरों के लिए पेयजल की बड़ी समस्या हो रही है, उन्हें पीने के लिए जल उपलब्ध नहीं है, इस वजह से निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन आज टेंपो स्टैंड पर किया जा रहा है। यह नि:शुल्क प्याऊ के माध्यम से राहगीरों को कुछ मदद मिल सकेगी, उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सामाजिक, संभ्रांत लोगों को अपने गांव,नगर में भी प्याऊ खोलना चाहिए,हमारे देश की परंपरा प्याऊ की रही है उसे परंपरा को पुन: बहाल करना होगा। जिससे पानी के बाजार को कम किया जा सके ।आज जल हमारे नजरो से ओझल हो रहा है।बोतल बंद पानी का प्रयोग बढ़ गया है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशाल उपाध्याय, सचिन केसरवानी, शुभम त्रिपाठी, रज्जू रोहित, चुन्नू बाबा, आदि लोग उपस्थित रहे